As per guidelines from Rajasthan University of health sciences, Jaipur, Govt College of Nursing Ajmer is conducting its Open round (3rd round ) counseling at college level to fill up the vacant seats for M.Sc. Nursing Course.
आवेदन करने हेतु दिशा निर्देश :-
- प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 08.05.2023 02:00 PM बजे तक आवश्यक रूप से कार्यालय, राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय अजमेर मे आवेदन पत्र मय मूल दस्तावेज़ तथा RUHS entrance टेस्ट 2022 के परिणाम की सत्यापित प्रतिलिपि के साथ जमा करावे ।
- चयनित अभ्यर्थियो का परिणाम दिनांक 09.05.2023 को 10:00 AM बजे तक राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय, अजमेर के सूचना पट्ट पर लगाया जाएगा ।
- आवेदन पत्र जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, अजमेर की वेब साइट www.medicaleducationrajasthan.gov.in/ajmer अथवा कार्यालय, राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय अजमेर की वैबसाइट https://gconajmer.blogspot.com/ से download कर सकते है ।
- चयनित अभ्यर्थियो को मूल दस्तावेज़ व महाविद्यालय की फीस डिमांड ड्राफ्ट के रूप मे दिनांक 09.05.2023 को 04:00 PM बजे तक जमा करना अनिवार्य है । डिमांड ड्राफ्ट "Principal, Government College of Nursing, Ajmer" के नाम से देय होगा ।
- योग्य अभ्यर्थियो का चयन 2022 में RUHS जयपुर द्वारा आयोजित एमएससी नर्सिंग एंट्रैन्स टेस्ट 2022-23 के प्राप्तांकों की मेरिट के आधार पर एवं आरयूएचएस जयपुर तथा राज्य सरकार के नियमो के अनुसार किया जाएगा । पात्र अभ्यर्थी अनुपस्थित होने पर शेष रही सीटे प्रतीक्षा सूची के अन्य पात्र अभ्यर्थियों द्वारा भर दी जाएगी ।
प्रधानाचार्य
राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय अजमेर
29.04.2023
For seat matrix, to download Notice and Application form - Click Here