Tuesday, 10 December 2024

OPEN ROUND COUNSELING - BSC NURSING 2024-25

 As per guidelines from Rajasthan University of health sciences, Jaipur, Govt College of Nursing Ajmer is conducting its Open round (3rd round ) counseling at college level to fill up the vacant seats for B.Sc. Nursing Course. 


राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर के निर्देशानुसार द्वितीय Counseling के पश्चात रिक्त रही सीटों पर बी॰एस॰सी॰ नर्सिंग एंट्रैन्स टेस्ट 2024-25 मे शामिल योग्य अभ्यर्थियों के प्रवेश हेतु आवेदन पत्र  आमंत्रित किए जाते है, जो कि स्व-वित्त पोषित योजना के अंतर्गत है ।

 नोट :-

1. प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 14.12.2024 , 02:00 PM बजे तक आवश्यक रूप से कार्यालय, राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय अजमेर मे आवेदन पत्र मय मूल दस्तावेज़ तथा RUHS entrance टेस्ट 2024 के परिणाम की सत्यापित प्रतिलिपि एवं आरयूएचएस काउन्सेलिंग चालान 550 रसीद के साथ जमा करावे ।

2. चयनित अभ्यर्थियो का परिणाम दिनांक 16.12.2024 को 10:00 AM बजे तक राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय, अजमेर के सूचना पट्ट पर लगाया जाएगा ।  

3. चयनित अभ्यर्थियो को मूल दस्तावेज़ व महाविद्यालय की फीस डिमांड ड्राफ्ट के रूप मे दिनांक 16.12.2024 को 02:00 PM बजे तक जमा करना अनिवार्य है । डिमांड ड्राफ्ट “Principal, Government College of Nursing, Ajmer के नाम से देय होगा ।

4. आवेदन पत्र  जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, अजमेर की वेब साइट wwwmedicaleducationrajasthangovin/ajmer अथवा कार्यालय, राजकीय  नर्सिंग महाविद्यालय अजमेर अथवा राजकीय  नर्सिंग महाविद्यालय अजमेर  की वैबसाइट https://gconajmer.blogspot.com/ से download कर सकते है ।

5. योग्य अभ्यर्थियो का चयन 2024 मे RUHS जयपुर द्वारा आयोजित बीएससी नर्सिंग एंट्रैन्स टेस्ट 2024-25 के प्राप्तांकों की मेरिट के आधार पर एवं आरयूएचएस जयपुर तथा राज्य सरकार के नियमो के अनुसार किया जाएगा । पात्र अभ्यर्थी अनुपस्थित होने पर शेष रही सीटे प्रतीक्षा सूची के अन्य पात्र अभ्यर्थियो द्वारा भर दी जाएगी ।




Required Document attachment 

1 Admit card copy 

2 RUHS Challan copy

3 RUHS result copy 

4 10th Mark Sheet

5 10th Board certificate 

6 12th Mark Sheet

7 12th Board certificate

8 T.C.  

9 Migration 

10 character certificate

11 Bonafide certificate (मूल निवास)

12 Category/ caste certificate

13 Aadhar card photocopy –1



प्रधानाचार्य

राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय 

10.12.2024