Sunday, 1 December 2024

OPEN ROUND COUNSELING - M.SC. NURSING ADMISSION 2024-25

 As per guidelines from Rajasthan University of health sciences, Jaipur, Govt College of Nursing Ajmer is conducting its Open round (3rd round ) counseling at college level to fill up the vacant seats for M.Sc. Nursing Course. 


आवेदन करने हेतु दिशा निर्देश :-
  1. प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 06.12.2024 02:00 PM बजे तक आवश्यक रूप से कार्यालय, राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय अजमेर मे आवेदन पत्र मय मूल दस्तावेज़ तथा RUHS entrance टेस्ट 2024 के परिणाम की सत्यापित प्रतिलिपि एवं आरयूएचएस काउन्सेलिंग चालान रसीद 550 रुपए के साथ जमा करावे ।
  2. चयनित अभ्यर्थियो का परिणाम दिनांक 07.12.2024 को 10:00 AM बजे तक राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय, अजमेर के सूचना पट्ट पर लगाया जाएगा ।
  3. आवेदन पत्र जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, अजमेर की वेब साइट www.medicaleducationrajasthan.gov.in/ajmer अथवा कार्यालय, राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय अजमेर की वैबसाइट https://gconajmer.blogspot.com/ से download कर सकते है । 
  4. चयनित अभ्यर्थियो को मूल दस्तावेज़ व महाविद्यालय की फीस डिमांड ड्राफ्ट के रूप मे दिनांक 07.12.2024 को 03:00 PM बजे तक जमा करना अनिवार्य है । डिमांड ड्राफ्ट "Principal, Government College of Nursing, Ajmer" के नाम से देय होगा । 
  5. योग्य अभ्यर्थियो का चयन 2024 में RUHS जयपुर द्वारा आयोजित एमएससी नर्सिंग एंट्रैन्स टेस्ट 2024-25 के प्राप्तांकों की मेरिट के आधार पर एवं आरयूएचएस जयपुर तथा राज्य सरकार के नियमो के अनुसार किया जाएगा । पात्र अभ्यर्थी अनुपस्थित होने पर शेष रही सीटे प्रतीक्षा सूची के अन्य पात्र अभ्यर्थियों द्वारा भर दी जाएगी ।

प्रधानाचार्य
राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय अजमेर
02.12.2024


For seat matrix, to download Notice and Application form  - Click Here 

<